शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सुक्खू सरकार का 1 साल पूरा होने जा रहा हैं. भाजपा सुक्खू सरकार की नाकामियों का जिक्र चौक चौराहे पर करेगी. उनका कहना है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने अब तक का समय रोते-रोते यह कहते हुए गुजारा कि पिछली सरकार ने ऋण लिया है.
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम रविवार (19 नवंबर) को प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की बैठक को संबोधित कर रहे थे. जयराम ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने दो साल में छह हजार करोड़ का लोन लिया था, पर वर्तमान कांग्रेस सरकार ने तो 11 महीने में 12 हजार करोड़ का ऋण ले लिया था. उन्होंने कहा कि महिलाओं के सहयोग के बिना ना कोई सरकार बन सकती है, ना कोई समाज आगे बढ़ सकता है और जब महिलाओं के सहयोग से सरकार बन भी जाती है तो उसको चलाने के लिए महिलाओं का सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है.
जयराम ने कहा कि महिला मोर्चा अनेक मुद्दों को लोकसभा की दृष्टि से बूथ स्तर तक ले जाएगा. चाहे वह मुद्दा प्रदेश सरकार की गारंटियों का हो, कांग्रेस सरकार के दौरान महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार और किसी भी प्रकार के मुद्दे जो महिलाओं से जुड़े हों, उनको प्रभावी ढंग से लोगों तक पहुंचाने के लिए महिला मोर्चा कार्य करेगी.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और पूर्व की प्रदेश सरकार की महिला सशक्तिकरण की योजनाओं को महिला मोर्चा घर-घर तक ले जाएगी. महिला मोर्चा की कार्यकर्ता राज्य की पूर्व भाजपा सरकार की गृहणी सुविधा योजना, बसों में आने जाने का किराया आधा करना, शगुन योजना के तहत बीपीएल परिवार की बेटी के अकाउंट में सरकार का 31 हजार देने जैसी योजनाओं के बारे घर घर जाकर बताएंगी.