इंडियन क्रिकेट टीम को पूरे टूर्नामेंट में जानदार प्रदर्शन करने के बाद आईसीसी विश्व कप 2023 से खाली हाथ लौटना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने शानदार प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया के सवालों का डटकर जवाब दिया. द्रविड़ इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भले ही टूटे दिल से आए हों लेकिन वो इस दौरान पूरे आत्मविश्वास से भरे हुए नजर आए.
राहुल द्रविड़ ने कहा कि, ‘मेरे कार्यालय में ये एक कठिन दिन रहा. हमने इस पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है. मुझे लड़कों पर गर्व है. इस टूर्नामेंट के दौरान हमने जिस क्वालिटी का क्रिकेट खेला वह असाधारण था. हमने इस टूर्नामेंट में अपना सब कुछ झोंक दिया. मुझे सभी लड़कों और सहयोगी स्टाफ पर बहुत गर्व है. इस फाइनल में हम अपने बेस्ट खेल नहीं खेल पाए और इसका श्रेय ऑस्ट्रेलिया को जाता है. उन्हें मेरी तरफ से बधाई. वो हमसे बेहतर थे’.
द्रविड़ ने कहा कि, ‘इस हार से बेशक निराशा होगी. ड्रेसिंग रूम में निराशा है, लड़कों और सहयोगी स्टाफ में भी निराशा है. लेकिन कुछ समय बाद हम इस पर विचार कर सकते हैं कि वास्तव में कितना अच्छा अभियान रहा है’.
कप्तान रोहित को एक बेहतरीन लीडर बताया और फाइनल में उनकी शानदार शुरुआत की तारीफ की. वहीं भारतीय गेंदबाजी विभाग की शानदार सफलता पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि,’इस अच्छी गेंदबाजी में पारस (गेंदबाजी कोच) के बहुत प्रयास और योजनाएं शामिल हैं. खिलाड़ियों के साथ-साथ उनकी फिटनेस का भी ध्यान रखा जाता है. लड़कों के लिए रणनीति तैयार की जाती है और वो उस पर कड़ी मेहनत करते हैं. बुमराह, शमी, सिराज, जडेजा और कुलदीप को इसका श्रेय जाता है’.