पीएम मोदी ने हमास-इजरायल संघर्ष के बीच ग्लोबल साउथ के देशों को व्यापक वैश्विक भलाई के लिए एक स्वर में बात करने पर जोर दिया। वर्चुअल वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट के दूसरे संस्करण में अपने संबोधन में मोदी ने हमास-इजरायल संघर्ष से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए संयम के साथ बातचीत और कूटनीति पर जोर दिया है। उन्होंने वॉइस ऑफ ग्लोबल साउथ 21वीं सदी की बदलती दुनिया को प्रतिबिंबित करने वाला सबसे अनूठा मंच बताया। साथ ही प्रधानमंत्री ने ‘पांच सी’ – परामर्श, संचार, सहयोग, रचनात्मकता, क्षमता निर्माण – के ढांचे के तहत सहयोग का भी आह्वान किया।