हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के भरमौर गांव बाडी में गुरुवार (16 नवंबर) को एक भीषण अग्निकांड में आठ कमरों का एक दो मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। भरमौर हेलिपैड के साथ सटे ग्राम पंचायत सचुई के बाड़ी गांव में घटी इस घटना में तीन परिवार प्रभावित हुए हैं. इस घटना में साथ लगते एक मकान को भी आंशिक तौर पर नुकसान पहुंचा है. प्रशासन की ओर से तहसीलदार भरमौर तेज राम ने प्रभावित परिवारों को 25 हजार रुपये की तुरन्त राहत राशि प्रदान की है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर बाद 1 बजे के आसपास बाडी गांव के दिला राम पुत्र जहरी राम, मदन पुत्र दिला राम, उमा शंकर पुत्र दिला राम का संयुक्त मकान देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गया। जब अचानक लोगों ने घर से धुंआ उठता देखा तो हर कोई बाड़ी गांव की ओर भागा। स्थानीय लोगो, स्कूली बच्चों तथा सैंकड़ों की संख्या में जुटे लोगों ने पानी और मिट्टी फेंक के एक घण्टे में ही आग पर काबू पा लिया. अगर समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो पूरा गांव इसकी चपेट में आ सकता था.
इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही ए डी सी भरमौर नवीन तंवर, एस डी एम भरमौर कुलवीर राणा, थाना प्रभारी भरमौर हरनाम सिंह, जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता मंगल दास तथा खडा मुख से अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भी अपनी अपनी टीमों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. बहरहाल विधायक डा. जनक राज ने घटना पर दुख जताते हुए पीडित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं। खबर की पुष्टि एसडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने की है. घटना में 15 लाख रुपये के नुकसान का आकलन लगाया गया है।