कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के खालसा दीवान सोसाइटी गुरुद्वारे में भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारी भारतीय पेंशनधारकों को प्रमाण पत्र जारी कर रहे थे। इसके विरोध में कुछ अलगाववादी समर्थकों ने हंगामा कर दिया। दूतावास के अधिकारियों को स्थानीय पुलिस ने भीड़ से बचाते हुए सुरक्षित स्थान पर भेज दिया।
अलगाववादी समर्थक संगठन ने चेतावनी दी है कि आने वाले समय में भारतीय दूतावास के काम में ऐसी ही बाधा डालेंगे। सिख फॉर जस्टिस ने कई पोस्टरों के जरिए धमकी दी है कि भारतीय दूतावास कोई भी ऐसे कैंप न लगाए वरना वह लोग उसे बंद करा देंगे।