इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित 10वें आसियान के रक्षा मंत्रियों की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शिरकत की और अपना संबोधित रखा. राजनाथ सिंह ने कहा कि दुनिया में शांति और स्थिरता के लिए बातचीत जरूरी है. रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि यह युद्ध का युग नहीं है और “हम बनाम वे” मानसिकता को छोड़ने की जरुरत है. साथ ही दक्षिण चीन सागर में चीन की बढ़ती सैन्य ताकत के मुद्दे पर राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत वैश्विक मानदंडों के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में नौवहन, हवाई उड़ान और निर्बाध वैध वाणिज्य की स्वतंत्रता के लिए प्रतिबद्ध है.