हिमाचल प्रदेश जिला के कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के सर्नाहुली गांव में 15 नवंबर की रात 2 मंजिला मकान में आग लग गई. इस घटना में 6 कमरे पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं. इस अगनीकांड में प्रभावित परिवार को 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस व प्रशासन की टीम भी नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने में जुट गई है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत शाट के सर्नाहुली गांव में बीती रात 2 मंजिल मकान में आग लग गई. सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर आग को काबू करने लगे. वहीं इस बारे में पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम को भी सूचित किया गया. अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक आग पूरे मकान में फैल चुकी थी जिसको कारण मकान जलकर राख हो गया.
अग्निशमन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह मकान डाबे राम का था और इस आग की घटना में घरेलू सामान सहित सोने के गहने भी जलकर राख हो गए हैं. वहीं इसके साथ लगते दो मकानों को आग लगने से बचाया गया. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और अब नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है. पुलिस की टीम आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है. उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवार की जिला प्रशासन के द्वारा हर संभव मदद की जाएगी और फौरी राहत भी प्रभावित परिवार को दी जा रही है.