चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन में शामिल हुए, जहां उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने बैठक में चीन और अमेरिका के बीच मतभेदों को खत्म करने पर जोर दिया। ताइवान और व्यापार प्रतिबंधों की वजह से दोनों देशों के बीच रिश्ते तनावपूर्ण चल रहे हैं। बैठक के दौरान जिनपिंग ने कहा कि चीन अमेरिका के साथ प्रतिस्पर्धा की नीयत नहीं रखता इसलिए अमेरिका को चीन को दबाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। जिसके बाद बाइडेन ने प्रेस काफ्रेंस में पत्रकार के सवालों का जवाब देते हुए चीन को तानाशाह बताया।