हिमाचल में कानून व्यवस्था को बनाए रखना सरकार की पहली प्राथमिकता है और सरकार इसे बनाने के लिए सख्ती से काम कर रही है. पुलिस को भी कार्रवाई की खुली छूट दी गई है. यह शब्द उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जारी प्रेस बयान में कहे हैं. उन्कहोनें कहा कि प्रदेश भर में पुलिस बेहतर काम कर रही है, अपराधियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे है. उन्होंने कहा कि पुलिस को काम करने का माहौल दिया गया है, कहीं भी लापरवाही होने पर सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि माफिया, अपराधी नशा व अवैध खनन इसे सहन नहीं किया जाएगा. पुलिस के साथ सभी विभाग अपनी जिम्मेदारी के साथ काम करें. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा नेता आए दिन राजनीति करने का काम कर रहे है, लेकिन जग हसाई का पात्र बन रहे है.
क्योंकि उनके पास सरकार की आलोचना के लिए कोई शब्द नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि आपदा का जो समय तय किया गया है. उस दौरान जो नुकसान हुआ, उसके अनुसार पीड़ितों को मुआवजा दिया जाए. भाजपा के नेता आज भी ओपीएस का विरोध कर रहे है. आज भी ओपीएस पर सवाल कर रहे है. यह हंसी का पत्र बनने जैसी बात है. भाजपा नेता पुराने कर्मचारियों के पास जाएं और देखें कि उन्हें पहले भाजपा के शासनकाल में क्या पेंशन मिलती थी और अब क्या पेंशन मिलना शुरू हो गई है.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि नशे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई हम सभी को साथ लड़नी है. यह एक बड़ी चुनौती है. इसे दिनों में, हफ्तों में, महीना में खत्म नहीं किया जा सकता. इसको लेकर हम सबको सतर्क होना होगा. उन्होंने कहा कि पुलिस में यदि किसी सांठ-गांठ का पता चलता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अपने तंत्र को भी साफ करे. उन्होंने कहा कि नशे के मामले में कोई भी राजनेता सिफारिश करें. पुलिस उसका नाम उजागर करें.