नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की सभी गारंटियां पूरी तरह झूठी हैं. आज से करीब 11 महीने पहले हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें कांग्रेस ने राजस्थान की तरह ही गारंटियां दी थी. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिमला में प्रेसवार्ता करके कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी जो वादा करते है, उसे पूरा करते है. आज तक एक भी वादा पूरा नहीं हुआ. अब वही नेता, उसी तरह के वादे करके फिर से 5 राज्य के लोगों को ठगने निकले है.
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार बनने से पहले कांग्रेस ने 10 गारंटियां दी थी जिसमें एक गारंटि में कहा गया था कि प्रदेश में 18 साल से 70 साल उम्र की 22 लाख महिलाएं है उनके लिए कैबिनेट की पहली ही बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि उनके खाते में 1500 रुपए प्रत्येक महीने डाले जाएंगे. लगभग एक साल हो गया है लेकिन अब तक किसी महिला के खाते में एक रूपया भी नहीं आया है.
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठामुर ने कहा कि हिमाचल की तर्ज पर देश के 5 राज्यों में सात गारंटियां दी है. किसानों का कर्जा माफ करने का वादा खोखला निकला उल्टा यह स्थिति हो गई कि लगभग 20000 से ज्यादा किसानों की जमीन नीलाम हो गई दर्जनों किसानों ने आत्महत्या कर ली. राजस्थान में भी गाय का गोब खरीदने की बात कही है, जबकि लंपी से 70 प्रतिशत गउए राजस्थान में ही मरी थी जो गाय की सुरक्षा नहीं कर सकते वो गोबर कैसे खरीदेंगे.