हिमाचल प्रदेश के एचआरटीसी प्रबंधन ने ड्यूटी पर नशे की हालत में मिले कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया है. यह मामला एचआरटीसी की ढली डिपो के तहत आया है. ढली डिपो से शिमला-जुन्गा सड़क पर चलने वाली बस के कंडक्टर को नशे की हालत में पाया गया. इसके बाद कंडक्टर के खिलाफ जांच बिठाई गई. पहली जांच में एचआरटीसी कंडक्टर को दोषी पाया गया है. जिसके बाद एचआरटीसी ने कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया है. एचआरटीसी परिचालक की लापरवाही पाए जाने पर प्रारंभिक जांच के बाद निगम प्रबंधन ने उसे संस्पेंड कर दिया है.
वहीं एचआरटीसी ढली डिपो के आरएम विनोद शर्मा का कहना है कि जुन्गा-शिमला रूट पर परिचालक की लापरवाही सामने आने और ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में पाए जाने के बाद प्रबंधन ने परिचालक के खिलाफ जांच बिठाई थी. प्रारंभिक जांच पूरी होने के बाद कंडक्टर को सस्पेंड किया है.