पैराग्लाइडिंग प्री-एक्यूरेसी वल्र्ड कप के बाद धर्मशाला के नरवाणा में पैराग्लाइडिंग वल्र्ड कप करवाया जाएगा. इतना ही नहीं पर्यटन के साथ खेल नगरी के रूप में दुनिया में पहचान बना चुके धर्मशाला में यहां के विधायक सुधीर शर्मा आने वाले दिनों में कनूइंग स्पोट्र्स करवाने का भी दावा कर रहे हैं. हालांकि अभी तक यह एडवेंचर स्पोट्र्स उड़ीसा या उसके आसपास के क्षेत्रों में करवाई जाती है. ऐसे में अब धर्मशाला व कांगड़ा को एडवेंचर स्पोट्र्स का हब बनाने की तैयारी भी इस पैराग्लाइङ्क्षडंग प्री वल्र्ड कप से शुरू हो गई है.
ऐसा पहली बार हो रहा है जब धर्मशाला के नरवाणा में इतने बड़े स्तर पर एडवेंचर स्पोट्र्स करवाई जा रही हैं. हालांकि इससे पूर्व बीड बिलिंग में वल्र्ड कप का आयोजन करवाया जा चुका है. सुधीर शर्मा का दावा है कि 17 नवंबर को प्री वल्र्ड कप के समापन के साथ ही वल्र्ड कप करवाने के लिए बिडिंग में भाग लेंगे. उनका कहना है कि ऐसे बड़े आयोजन से पूरे धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र को पर्यटन व खेल से जोडऩे के मास्टर प्लान पर वह काम कर रहे हैं.
पैराग्लाइङ्क्षडंग प्री वल्र्ड कप के दौरान आसमान पर अलग-अलग रंगों के ग्लाइडर में एक साथ दर्जनों पैराग्लाडर के उड़ान भरने से आसमान भी सतरंगी हो गया, जिससे लोग घंटों निहारते हुए फोटोग्राफी करते रहे.
पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वल्र्ड कप के शुभारंभ मौके पर पहुंचे मुख्यातिथि सुधीर शर्मा ने भी पैराग्लाइडिंग की उड़ान भरी. उन्होंने पायलट अरविंद पाल के साथ टेंडम फ्लाइंग का लुत्फ उठाते हुए अन्य लोगों को संदेश दिया. शर्मा ने कहा कि नरवाणा साइट सबसे सुरक्षित साइट है. सोलो के साथ-साथ टेंडंम फ्लाइंग से धर्मशाला आने वाले पर्यटकों को पैराग्लाइडिंग करने का अवसर भी मिल पाएगा.