राज्य की सुख्कू सरकार अब जनता को न तो 10 गारंटियों को पूरा करके राहत दे रही है और न ही अपने 11 माह के कार्यकाल में विकास का कोई आयाम स्थापित किया है. केवल पूर्व भाजपा सरकार द्वारा खोले गए करीब एक हजार संस्थानों को बंद करके जनता की समस्याओं को बढ़ाया है. यह शब्द हिमाचल भाजपा अध्यक्ष डॅा. राजीव बिंदल ने कुटलैहड़ के थानाकलां में कहे. डॅा. राजीव बिंदल ने कहा कि जिन 10 झूठी गारंटियों के सहारे कांग्रेस ने सत्ता हासिल की है, उन गारंटियों को सुक्खू सरकार पूरा करके जनता को राहत क्यों नहीं दे रही है?
बिंदल बोले कि राज्य में बाढ़ जैसे भयंकर आपदा आई और सुक्खू सरकार स्थिति से निपटने की बजाए केंद्र सरकार को कोसने में लगी रही और अपनी नाकामी का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ती रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा मंडल स्तर पर सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को नाकामियों से भरा मानकर जनता को जागरूक करवाएगी. इस मौके पर वीरेंद्र कंवर, चरणजीत शर्मा, रमेश शर्मा, देवराज देवू, कुटलैहड़ शशि राणा, राम सिंह ककराना के अलावा दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे.