दिवाली के दिन उत्तराखंड में बड़ा हादसा पेश आया है। यहां उत्तरकाशी जिले के सिलक्यारा में ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निर्माणाधीन सुरंग कल सुबह लगभग 5 बजे आंशिक रूप से ढह गई, जिससे 40 कर्मचारी अंदर फंस गए। टनल के अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए राज्य आपदा राहत बल (SDRF) और पुलिस द्वारा राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल 24 घंटे का समय हो गया है और लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।
बताया जा रहा है कि टनल के अंदर फंसे सभी 40 मजदूर सुरक्षित हैं और उन्हें पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। इसके अलावा अंदर फंसे मजदूरों को पानी और खाने-पीने की चीचें भी भेजी जा रही हैं। बता दें कि टनल का ढहा हुआ हिस्सा प्रवेश द्वार से लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थित है और टनल को खोलने के लिए अब तक लगभग 20 मीटर स्लैब को हटाया जा चुका है। रेस्क्यू टीम उत्खननकर्ताओं और अन्य भारी मशीनों का उपयोग करके मलबा हटा रही है।’
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी-यमनोत्री मार्ग पर स्थित सिलक्यारा सुरंग में हुए भूमि धंसाव का स्थलीय निरीक्षण करने और कल से चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा करने सिलक्यारा पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया, “सभी विशेषज्ञ एजेंसियां श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने का काम कर रही हैं। इस समय हमारी प्राथमिकता है कि सभी 40 श्रमिकों को बाहर निकाला जाए। हम उनके परिजनों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि केंद्र और राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. अच्छी बात ये है कि श्रमिकों से संपर्क स्थापित हो गया है।”