मणिपुर हाईकोर्ट के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने चार पहाड़ी जिला मुख्यालयों में मोबाइल इंटरनेट प्रतिबंध हटा दिया है। ये जिले जातीय हिंसा से प्रभावित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उखरूल, सेनापति, चंदेल और तामेंगलोंग जिला मुख्यालयों में परीक्षण के आधार पर इंटरनेट प्रतिबंध हटा दिया गया है। जिसकी जानकारी गुरुवार को सुरक्षा अधिकारियों ने लोगों के दी। दरअसल राज्य सरकार ने मई में हुई जातीय हिंसा के चलते शांति बहाली के लिए 3 मई से मोबाइल इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया था।