इंडिया एक्जिम बैंक ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर हाल ही में भर्ती निकाली थी। फिलहाल, इन पदो पर आवेदन की प्रक्रिया भी चल रही है। कल, 10 नवंबर, 2023 को इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। इसलिए, इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे फौरन आवेदन कर दें। अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट eximbankindia.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
इंडिया एक्जिम बैंक की ओर से इन पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू हुई थी। वहीं, कल यह एप्लीकेशन प्रोसेस कल समाप्त हो रहा है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 47 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईडब्ल्यूएस और महिला उम्मीदवारों को 100 रुपये देना होगा। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड (RuPay/Visa/MasterCard/Maestro), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट का यूज करके किया जा सकता है।
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक सूचना को अच्छी तरह पढ़ लें और फिर उसमे दिए गए निर्देशों और नियमों के अनुसार ही अप्लाई करें। आवेदन पत्र में गड़बड़ी पकड़ में आने पर पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा।