भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व सांसद सुरेश कश्यप ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता अपनी ही सरकार की नोटिफिकेशन नहीं पढ़ते हैं। राज्य सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन में साफ है कि वह एक नोटिफिकेशन है, जिसमें उनकी सरकार ने ही कहा है कि जो आर्थिक पैकेज मुख्यमंत्री द्वारा दिया जाएगा, उसमें सर्वप्रथम केंद्र से दी गई राशि का उपयोग किया जाएगा। अब हमें यह नहीं समझ आ रहा है कि खुद ही अपनी चिठ्ठी को पढ़कर कांग्रेस नेता भूल जाते हैं।
भाजपा सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले नौ वर्षों में हिमाचल प्रदेश को बहुत कुछ दिया है, जो कि कांग्रेस नेताओं को दिखता नहीं है, जैसे एम्स, मेडिकल डिवाइस पार्क, एनएच, पीजीआई सेंटर ऊना, बल्क ड्रग पार्क और हाइड्रो कालेज। इन सब बातों को तो कांग्रेस पार्टी याद नहीं करती और केवल मात्र भाजपा को कोसने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि आपदा के समय केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को 2000 करोड़ से अधिक की आर्थिक सहायता भेजी है।