बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर दिए गए बयान पर माफी मांगे जाने के बाद अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने विधानसभा अध्यक्ष को इस मामले में नोटिस थमा दिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ उनकी अपमानजनक टिप्पणियों पर कार्रवाई करने और विधानसभा रिकॉर्ड से उनकी टिप्पणियों को हटाने का आग्रह किया है। नोटिस में कहा गया है कि महिला आयोग जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्तियों द्वारा दिए गए ऐसेअश्लील बयान की कड़ी निंदा करता है।