गोवा में आयोजित नेशनल गेम्स में हिमाचल की महिला कबड्डी टीम ने इतिहास रच दिया है. फाइनल मुकाबले में हिमाचल ने हरियाणा को 9 प्वाइंट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया. वहीं, हिमाचल टीम की यह दूसरी जीत है.
37वीं नेशनल गेम्स में हिमाचल की महिला कबड्डी टीम ने फिर इतिहास रच दिया है. गोवा में आयोजित नेशनल गेम्स में हिमाचल की महिला कबड्डी टीम ने फाइनल मैच में हरियाणा को 9 प्वाइंट से हरा कर खिताब अपने नाम किया और चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा किया.
सिरमौर कबड्डी संघ के अध्यक्ष कुलदीप राणा ने बताया “37वीं नेशनल गेम्स हिमाचल महिला कबड्डी टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं. इससे पूर्व सेमीफाइनल मैच में पंजाब को हराकर हिमाचल ने फाइनल में जगह बनाई थी.
हिमाचल टीम ने पंजाब को 18 प्वाइंट के लीड मार्जन से हराकर यह जीत दर्ज की थी, जिसके बाद आज फाइनल मैच में हरियाणा के साथ रोमांचक मैच हुआ. इस दौरान हिमाचल की टीम ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार नेशनल गेम्स में महिला कबड्डी में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है. इससे पहले टीम ने अपने लीग मैच में राजस्थान को हराया. वहीं, हिमाचल महिला कबड्डी टीम ने उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र टीम को भी परास्त किया था.
जयराम ठाकुर ने X पर पोस्ट करके महिला कबड्डी टीम की सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है.Tags: NULL