हिमाचल प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने आखिरकार स्कूल प्रिंसीपल कैडर की फाइनल सीनियोरिटी सूची जारी कर दी है. उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से जारी की गई इस सीनियोरिटी सूची में कुल 533 प्रिंसीपल शामिल हैं. इनमें से लेक्चरर कैडर से 305 और हैडमास्टर कैडर से 228 प्रिंसीपल लिए गए हैं. यह सूची 31 दिसंबर 2016 की पोजिशन के आधार पर बनाई गई है. हालांकि यह हाई कोर्ट में चल रहे केस अश्वनी कुमार बनाम स्टेट ऑफ हिमाचल से प्रभावित रहेगी. दूसरी तरफ प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स यानी टीजीटी कैडर की वर्ष 2020 और 2021 में हुई रेगुलराइजेशन के आधार पर सीनियोरिटी सूची फाइनल करने के लिए डॉक्यूमेंट मांगे हैं. यह डॉक्यूमेंट पहले भी मांगे गए थे, लेकिन एक महीने से ऊपर समय हो गया, अभी तक स्कूलों से जानकारी नहीं आई है.
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने कहा है कि यह जानकारी न आने के कारण टीजीटी की प्रोमोशन भी लेट हो रही है, क्योंकि डीपीसी नहीं की जा रही है. अब प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने 15 नवंबर 2023 तक वर्ष 2020 और 2021 में रेगुलर हुए टीजीटी शिक्षकों के डॉक्यूमेंट निदेशालय को जल्दी भेजने को कहा है. शिक्षा विभाग में स्कूल प्रिंसीपल की प्रोमोशन होने वाली है और इसके लिए डिपार्टमेंट प्रोमोशन कमेटी की बैठक भी हो गई है. इसमें इस बार उन शिक्षकों को भी प्रिंसीपल बनने का मौका दिया जाएगा, जिन्होंने पिछली बार सूची में नाम आने के बावजूद ज्वाइन नहीं किया था और इस प्लेसमेंट को विभाग ने वापस ले लिया था. टीजीटी से लेक्चरर के पद पर भी करीब 700 टीचर्स की प्रोमोशन होनी है, लेकिन विभाग इसके लिए पहले टीजीटी की बैचवाइज भर्ती का इंतजार कर रहा है. नए शिक्षक मिलने के बाद टीजीटी की प्रोमोशन कर दी जाएगी.
टीजीटी की बैचवाइज भर्ती कई जिलों में दिवाली से पहले शुरू हो जाएगी. सिरमौर जिला में दस नवंबर को काउंसिलिंग की शुरुआत हो रही है. इसी तरह अन्य जिलों का भी शेड्यूल जारी हो गया है. कुल 898 पद टीजीटी आट्र्स, नॉन मेडिकल और मेडिकल में बैचवाइज माध्यम से भरे जाएंगे. इन शिक्षकों के आने के बाद दिसंबर महीने की आखिर में या जनवरी में फिर स्कूल लेक्चरर न्यू की प्रमोशन सूची निकलेगी. इसी महीने टीजीटी,जेबीटी और शास्त्री की भर्ती के लिए भी काउंसिलिंग होने जा रही है.