दिल्ली और पंजाब की सरकार को फटकार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम नहीं जानते आप कैसे रोकेंगे, लेकिन पराली जलाने की घटनाओं को तुरंत रोकिए। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान को तत्काल कदम उठाने के लिए कहा है। इसकी जिम्मेदारी लोकल एसएचओ की होगी। जिस पर चीफ सेकेट्री और डीजीपी निगरानी रखेंगे।इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में स्मॉग टॉवर के बंद पड़े होने पर सख्त नाराज़गी जताई और दिल्ली सरकार से पूछा कि स्मॉग टॉवर कब काम करेंगे? कोर्ट ने कहा कि स्मॉग टावर को जल्द जल्द चालू करें।