बिगड़ती वायु गुणवत्ता के जवाब में दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप IV प्रतिबंध लगाए हैं। जिसके बाद भी वायु गुणवत्ता में कोई सुधार नही दिख रहा है।दिल्ली के स्कूलों में जहां पहले पांचवी तक और अब छठी, सातवीं, आठवीं, नौवीं और 11वीं की कक्षाएं भी 10 नवंबर तक बंद रहेंगी। उनकी पढ़ाई जारी रखने के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू कराने का निर्णय लिया गया है, जबकि 10वीं और 12वीं कक्षाएं ऑफलाइन जारी रहेंगी। प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सभी विभागों को एजेंसियों के साथ मिलकर काम करने का आदेश दिया।