इतिहास के पन्नों में 7 नवंबर के दिन भारत और विश्व में घटी ऐसी बहुत सी महत्वपूर्ण घटनायों का जिक्र है जिनके बारे में जानना बेहद दिलचस्प है. कई बार आपने भी इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी ऐतिहासिक घटनाओं के बारे में पढ़ा और सुना होगा जिसका संबंध7नवंबर के इतिहास से संबधित रहा होगा. जानते हैं कि7नवंबर को देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कौन -कौन सी खास घटनाएं हुईं था.
1862 – मुगल सल्तनत के अंतिम शासक बहादुर शाह द्वितीय की रंगून में मौत.
1876 – बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय ने बंगाल के कांतल पाडा नामक गाँव में वन्दे मातरम् गीत की रचना की थी.
1944 – फ्रैंक्लिन डी रूज़वेल्ट चौथी बार संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति नियुक्त हुए.
1951 – जार्डन में संविधान पारित किया गया.
1968 – तत्कालीन सोवियत संघ ने परमाणु परीक्षण किया.
1996 – अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मार्स ग्लोबल सर्वेयर का प्रक्षेपण किया.
1998 – अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने भारत और पाकिस्तान पर लगे प्रतिबंधों में ढील देने की घोषणा की.
2003 – राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंगा ने श्रीलंका में आपातकाल की घोषणा वापस ली.
2006 – भारत और आसियान विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विकास के लिए एक फ़ंड बनाने पर सहमत हुए.
2008 – बिहार के जनतादल (यूनाइटेड) के लोकसभा सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया.
2008 – कश्मीर के प्रसिद्ध कवि रहमान राही को ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया.
2012 – ग्वाटेमाला में आये भूकंप से, 52 की मौत.
7 नवंबर को जन्मे व्यक्ति
1832 – प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ कार्यकर्ता पंडित विश्वंभर नाथ का जन्म हुआ.
1858 – अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने वाले महान क्रांतिकारी बिपिन चंद्र पाल का जन्म हुआ था.
1867 – विख्यात भौतिकविद और रसायनशास्त्री मेरी क्युरी का जन्म हुआ था.
1888 – वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकट रामन का जन्म हुआ था.
1900 – प्रमुख कृषक नेता तथा सांसद एन.जी. रंगा का जन्म हुआ था.
1936 – प्रसिद्ध भारतीय कवि एवं साहित्यकार चंद्रकांत देवताले का जन्म हुआ था.
1954 – दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के सुपर स्टार भारतीय अभिनेता कमल हसन का जन्म हुआ था.
7 नवंबर को हुए निधन
1862 – मुग़ल साम्राज्य के अंतिम बादशाह बहादुर शाह ज़फ़र का निधन.
1923 – भारत के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता और देश भक्त अश्विनी कुमार दत्त का निधन.
1978 – भारत के एक प्रमुख चिकित्सक और देश सेवक जीवराज मेहता का निधन.
2000 – भारत में हरित क्रांति के जनक सी. सुब्रह्मण्यम का निधन.
2000 – पद्म भूषण से सम्मानित भारत की समाज सेविका तारा चेरियन का निधन.
2015 – भारतीय निर्देशक और कवि बप्पादित्य बंदोपाध्याय का निधन.
7 नवंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
शिशु सुरक्षा दिवस
महान् अक्टूबर क्रान्ति दिवस
कैंसर जागरुकता दिवस