दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर को बढ़ता देख केजरीवाल सरकार ने ऑड-ईवन को फिर से लागू करने का फैसला लिया है. 13 नवंबर से 20 नवंबर तक राजधानी में ऑड-ईवन लागू किया जाएगा. दिल्ली सरकार ने यह फैसला 6 नवंबर को प्रदूषण के मुद्दे पर हुई बैठक में लिया है. ऑड-ईवन के दौरान राजधानी में BS 3 पेट्रोल और BS 4 डीजल कार पर बैन जारी रहेगा. गोपाल राय द्वारा बताया गया कि दिल्ली में अब किसी भी तरह का निर्माण कार्य नहीं होगा. 6वीं से लेकर 11वीं तक के छात्रों की फिजिकल क्लास 10 नवंबर तक बंद रहेंगी.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में 30 अक्टूबर से वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी देखी जा रही है. वैज्ञानिकों के विश्लेषण के अनुसार हवा की गति बहुत लो दर्ज की जा रही है और तापमान भी कम हो रहा है. ऐसी हालात में दिल्ली में कई लोगों के अंदर ये सवाल पैदा हो रहा है और टीवी चैनल्स पर भी रिपोर्ट्स देखी जा रही हैं कि दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर कुछ नहीं हो रहा है और सब बर्बाद हो गया. गोपाल राय ने कहा कि वह बताना चाहते हैं कि दिल्ली में समर और विंटर एक्शन प्लान के जरिए 365 दिन काम हो रहा है.
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली में दीर्घकालिक योजनाओं के तहत इस साल 365 में से 206 दिन तक हवा स्वच्छ थी. यानी कि दीर्घकालिक कामों का असर दिखने लगा है. 30 अक्टूबर के बाद से लगातार हवा का स्तर लो बना हुआ है, जिस वजह से एक्यूआई बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि 6 नवंबर को सीएम केजरीवाल ने इस मुद्दे पर सभी विभागों की बैठक ली और जो कदम अब तक उठाए गए उसकी रिपोर्ट सीएम को आज सौंप दी गई है.