केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होनें कहा कि कांग्रेस सबसे बड़ी ठग पार्टी है जो केवल सत्ता में आने के लिए जनता को झूठी गारंटियां देती है. हिमाचल वासियों को रिझाने के लिए चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़े-बड़े वादे किए थे. कांग्रेस के वादों की सूची दिखाते हुए कहा कि इन्होंने युवाओं को 5 लाख नौकरी का वादा किया था जो अभी तक पूरा नहीं हो पाया है.
माताओं-बहनों को हर महिने 1500 रूपय देने का वादा किया था लेकिन अभी तक एक भी माता-बहन को यह राशी नहीं मिला है. इन्होंने 300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया था. जबकि अब उल्टा हिमाचलवासियों के बिजली बिल ज्यादा आ हैं. यह सभी बातें ठाकुर ने तेलंगाना में कहीं जहां वह गोशामहल विधानसभा से बीजेपी के उम्मीदवार टी राजा सिंह के नामांकन समारोह में शामिल होने बारपेट गए थे. अनुराग ठाकुर ने इस दौरान छत्तीसगढ़ व राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है.