शिक्षा विभाग ने 2555 एसएमसी शिक्षकों को दिवाली का तोहफा दे दिया है। विभाग ने एसएमसी शिक्षकों के पारिश्रमिक में दो हजार रुपए की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी पहली अप्रैल, 2023 से लागू होगी और नवंबर महीने के वेतन के साथ ही मिलना शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीते दिनों एसएमसी शिक्षकों के पारिश्रमिक में बढ़ोतरी की बात कही थी और अब एलिमेंटरी शिक्षा निदेशालय ने इसे लागू कर दिया है। यह आदेश एमएमसी के तहत भर्ती सभी शिक्षकों पर एक साथ लागू होंगे। उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत शर्मा ने शुकवार को इस संबंध में अधिसूना जारी कर दी है। इस अधिसूचना में सभी उपनिदेशकों को इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। यह अधिसूचना एलिमेंटरी शिक्षा निदेशालय के 18 सितंबर को लिखे गए पत्र के आधार पर जारी हुई है।
हालांकि इस फैसले से एसएमसी शिक्षक ज्यादा खुश नहीं हैं। दरअसल एमएमसी शिक्षक स्थायी नीति की मांग कर रहे हैं और इसके लिए कई मर्तबा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात कर चुके हैं। एसएमसी शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष बलवीर ने बताया कि राज्य सरकार एसएमसी शिक्षकों पर सीधा फैसला करने से परहेज कर रही है। उन्होंने बताया कि 12 साल पहले एसएमसी शिक्षक नियुक्त किए गए थे। इस अवधि के दौरान सभी एसएमसी शिक्षक उसी जगह हैं, जहां से उन्होंने शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि एसएमसी शिक्षकों के लिए भर्ती और पदोन्नति नियम तय किए गए हैं। सभी शिक्षक इन्हीं नियमों के तहत पदोन्नति चाह रहे हैं।