नेपाल में 3 नवंबर की रात आए भूकंप ने भीषण तबाही मचाई है. नेपाल पुलिस के अनुसार, अब तक 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों घायल भी हैं. जाजरकोट में 92 लोगों की मौत हुई है और रूकुम में 62 लोगों की मौत हुई है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप का केंद्र नेपाल में अयोध्या से लगभग 227 किलोमीटर उत्तर और काठमांडू से 331 किलोमीटर पश्चिम उत्तर-पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई में था.
भूकंप प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ खुद हेलिकॉप्टर से पहुंचे हैं. उन्होंने यहां भूकंप के तेज झटके से प्रभावित लोगों से मुलाकात की है.
Tags: NULL