आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के निलंबन के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दखल दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने राघव चड्ढा को सभापति जगदीप धनखड़ से मिलकर बिना शर्त माफी मांगने को कहा है। सुनवाई के दौरान सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, “हमें ये ध्यान रखना चाहिए कि राघव चड्ढा कम उम्र के और पहली बार के सांसद हैं। ऐसे में माफी मांग कर इस मुद्दे को खत्म कर देना चाहिए। उन्होंने कहा, ” बेहतर होगा कि आप सभापति से माफी मांग लें, क्योंकि यह सदन और उपराष्ट्रपति सह राज्यसभा सभापति की गरिमा का मामला है।