विधु विनोद चोपड़ा की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ’12वीं फेल’ को आलोचकों और दर्शकों से जमकर तारीफें मिल रही हैं। फिल्म की दिलचस्प कहानी और बेहतरीन एक्टिंग दुनिया भर में लोगों का दिल जीत रही है। ऐसे में, अब फिल्म को लेकर उत्साह और भी बढ़ गया है, निर्माता ’12वीं फेल’ के तमिल और तेलुगु वर्जन्स को रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं, जो शुक्रवार 3 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फिल्म ने हिंदी और कन्नड़ में धूम मचा दी है, जहां इसने एक बड़े फैन बेस तैयार कर लिया है। इन भाषाओं में सफलता के साथ, ’12वीं फेल’ तमिल और तेलुगु में दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है। यह फिल्म पूरे देश के लोगों के लिए एक भरपूर मोटिवेशनल डोज का काम कर रही है। यही वजह है कि फिल्म ओपनिंग के बाद से ही कमाई के मामले में ग्रोथ कर रही है। जबकि इसके साथ रिलीज हुई फिल्म ‘तेजस’ बुरी तरह फ्लॉप हो चुकी है।
’12वीं फेल’ हर दिन उम्मीद से कही अच्छा प्रदर्शन कर रही है और फैंस फिल्म और विक्रांत के प्रदर्शन को खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म ने अब तक 11.70 करोड़ की कमाई कर ली है और ’12वीं’ फेल एक ऐसी फिल्म है, जिसने ओपनिंग के बाद से अब तक दर्शकों की संख्या में इजाफा किया है। फिल्म ने पिछले वीकेंड में शानदार कमाई की थी और शुरुआती दिन की तुलना में कमाई में इजाफा देखा और तब से यह हर दिन बढ़त की ओर बढ़ रही है।
सच्ची कहानी पर आधारित ’12वीं फेल’ उन लाखों छात्रों के संघर्ष पर आधारित है जो यूपीएससी प्रवेश परीक्षा देते हैं। लेकिन साथ ही ये उस परीक्षा से आगे निकल जाने वाले सफर पर रोशनी डालती है और लोगों को असफलता की स्थिति में हिम्मत न हारने और फिर से शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करती है।