प्रदेश से बाहर रह रहे लोगों के लिए हिमाचल पथ परिवाहन निगम (एचआरटीसी) ने दिवाली के त्योहार पर यात्रियों को तोहफा दिया है. लोगों को घर वापस लौटाने के लिए एचआरटीसी प्रबंधन 10 और 11 नंवबर को अतिरिक्त बसें चलाएगा. यह बसें, दिल्ली, चंडीगढ़ और बद्दी से प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों के लिए चलेंगी. इस संदर्भ में एचआरटीसी प्रबंधन ने से बसों की संख्या तैय कर दी है. हालांकि बाद में यात्रियों की संख्या के हिसाब से बसों की संख्या को भी बढ़ाया जा सकता है. अतिरिक्त बसों के संचालन के लिए सभी डीडीएम और आरएम को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि सभी आरएम दिल्ली, चंडीगढ़ और बद्दी के अड्डा इंजार्च के साथ संर्पक में रहेंगे, ताकि जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बसें उपलब्ध करवाई जा सकें। इसके अलावा दिवाली के बाद यात्रियों को उनके कार्यस्थल पर छोड़ने के लिए भी बसों का प्रबंध करने के आदेश जारी किए गए है. सभी आरएम यात्रियों को इस संदर्भ में जागरूक करने के लिए बस स्टैंड, एन्क्चायरी काउंटर और बुकिंग ऑफिसिज में टेलिफोन नंबर भी दर्शााए जाएंगे, ताकि यात्री किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संपर्क कर सकें.
Tags: NULL