दिल्ली सरकार के एक और मंत्री राजकुमार आनंद के घर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी की टीम पहुंची है. दिल्ली के सिविल लाइन्स स्थित मंत्री के सरकारी आवास पर सुबह आठ बजे के करीब ईडी टीम राजकुमार आनंद के घर पर पहुंची है. उनके घर की तलाशी ली जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी दिल्ली में अलग-अलग नौ जगहों पर रेड करने पहुंची है.
दिल्ली सरकार में सबसे नवनियुक्त मंत्री की बात करें तो वह राजकुमार आनंद है. गत वर्ष राजेंद्र पाल गौतम की जगह इन्हें केजरीवाल सरकार ने अपनी कैबिनेट में शामिल किया था. राजकुमार आनंद सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास में रहते हैं और वहीं ईडी की टीम आज सर्च करने पहुंची.
बता दें कि शराब घोटाले में पहले से ही ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन कर पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है. 2 नवंबर सुबह 11 बजे ईडी ने मुख्यमंत्री को अपने दफ्तर बुलाया है और आज ही केजरीवाल सरकार मंत्री राजकुमार आनंद के घर मनी लांड्रिंग के ही मामले में ईडी रेड करने पहुंची है. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में केजरीवाल सरकार की कैबिनेट में शामिल सतेंद्र जैन लंबे समय से तिहाड़ जेल में है. उसके बाद शराब घोटाले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी जेल में है. उनकी जमानत अर्जी निचली अदालत में छह बार तो सुप्रीम कोर्ट में भी सोमवार को खारिज हो गई थी.