एनआईटी हमीरपुर में चिट्टे का मामला सामने आने और छात्र की मौत के बाद हरकत में आई पुलिस टीम आरोपियों को दूर-दूर से खोजकर सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। अपनी इसी धरपकड़ में पुलिस ने एक और आरोपी को चंडीगढ़ में गिरफ्तार किया है। अकुंश शर्मा नाम का यह आरोपी मूल रूप से नादौन का रहने वाला है और मौजूदा समय में चंडीगढ़ में नौकरी करता है। आरोपी ने एमबीए किया हुआ है। अंकुश के तार एक दिन पहले गिरफ्तार किए गए अणुकलां निवासी रवि चोपड़ा से जुड़े हुए हैं। विदित रहे कि पुलिस ने 1.60 ग्राम चिट्टे के साथ अरेस्ट किया था। पुलिस रिमांड के दौरान रवि ने कई राज उगले हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अंकुश की लीड भी पुलिस को रवि से ही मिली थी जिसके बाद पुलिस ने चंडीगढ़ में जाकर उसे अरेस्ट किया।
हालांकि अभी तक एनआईटी तक चिट्टे की सप्लाई करने वाला मुख्य सप्लायर रवि को ही माना जा रहा है। गौरतलब है कि रवि चोपड़ा से पहले पुलिस रजत उर्फ गिफ्टी और इशांत राणा को भी अरेस्ट कर चुकी है। रजत के तार रवि कुमार से जुड़े थे और अब रवि के तार चंडीगढ़ में पकड़े अंकुश शर्मा से जुड़े बताए जा रहे है। यानी एक गिरोह है, जिसकी काफी लंबी चैन बनी है। पुलिस एक-एक कड़ी को जोडक़र आगे बढ़ रही है। अंकुश शर्मा के लिए एनडीपीएस एक्ट में पहले भी दो केस रजिस्टर है, जबकि रवि चोपड़ा के खिलाफ पहले एनडीपीएस एक्ट में पहले छह मामले दर्ज थे और सोमवार शाम को सातवां केस रजिस्टर हुआ है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डा. आकृति शर्मा के अनुसार एक अन्य आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट किया है।