हिमाचल प्रदेश में रोजगार देने का वादा कर सत्तासीन हुई कांग्रेस सरकार ने लोगों को बेरोजगार करना शुरू कर दिया है। जिला कांगड़ा में बंद स्टोन क्रशर इसका जीता जागता उदाहरण हैं। इन क्रशरों में काम करने वाले लोग बेरोजगार हो गए हैं। प्रदेश भाजपा मीडिया सहप्रभारी विश्वचक्षु ने बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में पहले से बेरोजगारों का आंकड़ा लाखों में पहुंचा हुआ है। ऐसे में बाहरी राज्यों से आकर प्रदेश के स्टोन क्रशरों में काम करने वाले प्रवासियों को भी सु्ख्कू सरकार ने बेरोजगार कर दिया है। लंबे समय से बंद पड़े स्टोन क्रशरों में काम करने वाले प्रवासी मजदूर वापस लौटने को मजबूर हो रहे हैं।
प्रवासी लोगों का कहना है कि जिला के स्टोन क्रशर अभी भी बंद हैं, इसलिए उन्हें परिवार चलाना बहुत मुश्किल हो गया है। प्रदेश भाजपा मीडिया सहप्रभारी ने कहा कि जो सरकार प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार देने में नाकाम रही हो, ऐसी सरकार बाहरी राज्यों के लोगों के रोजगार को यथावत रखने में भी नाकाम साबित हो रही है।