गाजा पट्टी में इजरायली सेना के ताबड़तोड़ हमले जारी हैं. इजरायली एयरफोर्स गाजा में हमास के ठिकानों पर लगातार बमबारी कर रही है. हवाई हमले के बाद ग्राउंड फोर्स अपने ऑपरेशन में जुट जाती है. इजरायली रक्षा बलों ने गाजा के जबालिया में बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. यहां रक्षाबलों ने हमास कमांडर समेत 50 लड़ाकों को ढेर कर दिया. वहीं, इस मुठभेड़ में दो इजरायली सैनिक भी मारे गए.
इजरायली सेना के मुताबिक, इजरायली सेना ने पहले हवाई हमला किया. इसके बाद ग्राउंड फोर्स ने हमास की सेंट्रल जबालिया बटालियन द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली इमारत पर कब्जा कर लिया. इजरायली हमले में जबालिया में कई इमारतें तबाह हो गईं. इस दौरान इजरायली सेना ने बटालियन चीफ समेत 50 हमास लड़ाकों को ढेर कर दिया. इसके बाद ग्राउंड फोर्स ने यहां बनी सुरंग को भी तबाह कर दिया.
इस ऑपरेशन में इजरायल के दो सैनिक रोई वुल्फ और लावी लिपशिट्ज मारे गए. दोनों गिवती इन्फैंट्री ब्रिगेड की टोही यूनिट में तैनात थे. आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने बताया कि जबालिया में हमास के गढ़ पर कब्जा करने के लिए सैनिकों ने हमला किया, तो दो सैनिक युद्ध में मारे गए.