जनजातीय उपमंडल पांगी की ग्राम पंचायत शौर में पेश आए भयंकर अग्निकांड में चार दोमंजिला मकान जलकर राख हो गए. आग की इस घटना में तीन परिवार प्रभावित हुए है. प्रभावितों में दो सगे भाई भी शामिल है. इस घटना में प्रभावित परिवारों की जिंदगी भर की जमापूंजी आग में जलकर राख हो गई. आरंभिक तौर पर आग की इस घटना में चालीस से पचास लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है. प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह बिजली का शाट सर्किट माना जा रहा है. उपमंडलीय प्रशासन की ओर से तहसीलदार शांता कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने के साथ ही हलका पटवारी को नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए है. इसके साथ ही प्रभावित परिवारों को दस- दस हजार रुपए की फौरी राहत के अलावा राशन व सामग्री भी उपलब्ध करवा दी है. करीब तीन बजे शौर गांव के लुद्र सिंह के पुराने मकान के उपरी हिस्से अचानक आग की लपटें उठता देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.
उन्होंने मकान को भड़की आग पर काबू पाने के लिए राहत व बचाव कार्य आरंभ कर दिए. मगर आग ने भयंकर रूप धारण करते हुए लुद्र सिंह के दूसरे मकान सहित योगराज व केहर सिंह के मकानों को भी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते सभी दोमंजिला मकान अंदर रखे सामान सहित जलकर राख हो गए. उधर, तहसीलदार पांगी शांता कुमार ने शौर गांव में आग की चपेट में आकर चार दोमंजिला मकानों के जलने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि प्रभावितों को फौरी राहत के अलावा राशन व अन्य सामग्री उपलब्ध करवा दी गई है. उन्होंने हल्का कानूनगो व पटवारी को आग से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश भी दे दिए गए है.