आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 31वां मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमों के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने एकतरफा जीत हासिल करके सेमीफाइनल की रेस में उम्मीदों को जिंदा रहा है। वहीं, बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। बांग्लादेश वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने वाली पहली टीम भी बनी है। वहीं, प्वॉइंट्स टेबल में भी काफी बदलाव देखने को मिले हैं।
पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश को हराने के बाद प्वॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर से 5वें नंबर पर आ गई है। उनके अब 7 मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक हैं और उनका नेट रनरेट भी -0.024 का है। वहीं, बांग्लादेश को 7 मैचों में से छठे मैच में हार का सामना करना पड़ा है और वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया है। उसके 2 अंक हैं और नेट रनरेट भी -1.446 का है। वहीं, इंग्लैंड की टीम इस समय प्वॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर दो अंकों के साथ है, जबकि नीदरलैंड्स और बांग्लादेश की टीम सातवें और आठवें नंबर पर हैं।
टीम इंडिया 12 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है। टीम इंडिया का नेट रनरेट 1.405 का है। साउथ अफ्रीका की टीम 10 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम 8-8 अंकों के साथ तीसरे और चौथे नंबर पर बनी हुईं हैं। वहीं, अफगानिस्तान की टीम 6 मैचों में 6 अंकों के साथ छठे नंबर पर है। वह नेट रनरेट के चलते प्वॉइंटस् टेबल में पाकिस्तान से एक स्थान नीचे है।
इस मैच में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। लेकिन शाहीन शाह अफरीदी की अगुआई वाले तेज गेंदबाजी आक्रमण की बदौलत पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 45.1 ओवर में 204 रन के स्कोर पर समेट दिया। पाकिस्तान की ओर से इस मैच में मोहम्मद वसीम जूनियर और शाहीन अफरीदी ने 3-3 विकेट लिए। वहीं, हारिस रऊफ ने 2 विकेट अपने नाम किए। इफ्तिखार अहमद-उसामा मीर ने भी 1-1 विकेट झटका। 205 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए फखर जमान (81 रन) और अब्दुल्ला शफीक (68 रन) की शानदार बल्लेबाजी के चलते पाकिस्तान ने 3 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली।