पीएम मोदी ने गुजरात के लोगों को बड़ी सौगात दी है। दरअसल, पीएम मोदी ने गुजरात की पहली हेरिटेज ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। ये ट्रेन एकता नगर से अहमदाबाद के बीच चलेगी और इससे पर्यटकों को सरदार वल्लभभाई पटेल के स्मारक ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ तक आने जाने में सुविधा होगी।
तीन कोच वाली हेरिटेज ट्रेन को एक इलेक्ट्रिक इंजन द्वारा चलाया जाएगा, जिसे भाप लोकोमोटिव की तरह दिखने के लिए डिजाइन किया गया है। इस तरह से इसे डिजाइन किया गया है ताकि लोगों को भाप इंजन से चलने वाली रेलगाड़ियों की तरह ही अनुभव हो जैसे कि शुरुआती दिनों में धुआं उड़ाती और सीटी बजाती ट्रेनों में लोग अनुभव किया करते थे। ट्रेन में शानदार सुविधाएं हैं।
पश्चिम रेलवे के अनुसार, अहमदाबाद-एकता नगर स्टीम हेरिटेज स्पेशल ट्रेन का नियमित संचालन 5 नवंबर से शुरू किया जाएगा। ये ट्रेन हर रविवार को सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर अहमदाबाद से जाएगी और उसी दिन सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर एकता नगर पहुंचाएगी। वहीं दूसरी ट्रेन रविवार को रात 8 बजकर 35 मिनट पर एकता नगर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 12 बजकर 5 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेगी। ट्रेन में चार एसी विस्टाडोम प्रकार के कोच हैं जिनमें तीन वातानुकूलित एक्सक्लूटिव चेयर कार कोच और एक रेस्तरां डाइनिंग कार शामिल हैं।
ये है ट्रेन की खूबियां
1. ट्रेन में जो मोटर कोच है उसे स्टीम लोकोमोटिव के रूप में डिजाइन किया गया है।
2. इसमें रोलर ब्लाइंड्स के साथ पैनोरमिक खिड़कियां हैं।
3. इस ट्रेन में एसी रेस्तरां डाइनिंग कार में 28 यात्रियों के बैठने की क्षमता है।
4. ट्रेन में सागौन की लकड़ी की डाइनिंग टेबल है साथ ही गद्देदार सीटों के साथ 2-सीटर सोफा भी है
5. इंटरनल पैनल प्राकृतिक सागौन प्लाईवुड से सुसज्जित है
6. ट्रेन में ब्रांडेड फिटिंग के साथ एफआरपी मॉड्यूलर शौचालय है
7. जीपीएस आधारित जन उद्घोषणा और यात्री सूचना प्रणाली (पीएपीआईएस) है।
8. ट्रेन में तेजस एक्सप्रेस कोचों के समान लगेज रैक की व्यवस्था है
9. ट्रेन में बिजली संचालित स्वचालित कम्पार्टमेंट स्लाइडिंग दरवाजे हैं