महाराष्ट्र में जारी मराठा आरक्षण आंदोलन सोमवार को हिंसक हो गया। इस दौरान गुस्साए लोगों ने तीन विधायकों के घरों और कार्यलयों में आग लगा दी। ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने धाराशिव और बीड जिले में कर्फ्यू लगा दिया। कर्फ्यू के दौरान पांच से ज्यादा लोगों के एक जगह इकट्ठा होने पर रोक रहेगी। सरकारी आदेश के अनुसार, कर्फ्यू स्कूल, कॉलेजों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर लागू होगा। हालांकि दवाई और दूध बेचने वाली दुकानों, सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक बस सेवा, अस्पताल और मीडिया को प्रतिबंधों से छूट दी गई है। फिलहाल यहां इंटरनेट सेवा पर भी प्रतिबंध है।