बैंकिंग ऐप से प्रदेश के ऊना जिला के व्यक्ति के नाम पर शातिरों ने आठ लाख का फ्रॉड लोन बना लिया। व्यक्ति को शातिरों ने मोबाइल रिचार्ज का लिंक भेजकर लालच देकर फोन हैक कर बैकिंग सर्विस के पासवर्ड प्राप्त कर लिए, जिसके बाद सारी घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं, बैंक से आठ लाख का लोन शातिरों ने अपने पास अपने खातों में भी ले लिए, जिसमें तीन-तीन लाख दो किस्तों में छह लाख व तीसरी व अंतिम किस्त के रूप में दो लाख शातिरों ने विड्राल करवा लिया। ऊना के व्यक्ति के नाम पर डिजिटल लोन लेने का हिमाचल प्रदेश में बड़ा मामला सामने आया है, जिसे लेकर अब साइबर पुलिस की ओर से हिमाचलियों को अपने मोबाइल में किसी भी प्रकार के अनजान नंबर के लिंक में क्लिक करने की मनाही करते हुए सजग रहने की हिदायत दी गई है। बैंकों की कार्यप्रणाली पर भी कई बड़े सवाल उठ रहे है।
आम लोगों से औपचारिक्ताओं का अंबार लगाकार कई चक्कर काटने पर भी लोन नहीं मिलता है, जबकि ठगों को लाखों किसी ओर व्यक्ति के नाम पर ही लूटा दिए है। अंब के एक व्यक्ति को आठ अक्तूबर को एक अंजान नंबर से फोन आया और उसे उसके खत्म हो रहे मोबाइल फोन नंबर को रिचार्ज करने की बात कही। शातिरों ने पीडि़त को एक लिंक भेजा और उस पर क्लिक करने को कहा। पीडि़ता ने वैसा ही किया और लिंक पर क्लिक कर लिया। इसके बाद शातिरों ने उसके फोन को हैक कर लिया। पीडि़त के मोबाइल फोन को हैक कर उन्होंने उसके योनो बैंकिंग ऐप से आठ लाख रुपए का लोन अप्रूव करवाया और उसे अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया। एएसपी साइबर क्राइम प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने लोगों से साइबर घटनाओं से पूरी तरह से सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही शिकायत करने की बात कही है, जिससे लोगों को ठगी से बचाया जा सके।