अब सेंक्चुरी एरिया में घुमंतू पर्यटकों को वन्य प्राणी विभाग के बोर्ड जागरुक करेंगे। विभाग ने वनों के भीतर दाखिल होने वाले छोटे रास्तों पर जंगली जानवरों और क्षेत्र में पाए जाने वाले फूल पौधों के बोर्ड लगाने का फैसला किया है। यह बोर्ड पर्यटकों को संबंधित क्षेत्र में पाए जाने वाले जानवरों और उनसे सावधान रहने के संकेत देंगे। इसके साथ ही वन्य जीवों और फूल-पौधों को क्षति न पहुंचाने की भी जानकारी देंगे। वन्य प्राणी क्षेत्र की पूरी जानकारी इन बोर्ड के माध्यम से लोगों तक पहुंच सकेगी। खास बात यह है कि सेंक्चुरी एरिया में प्लास्टिक समेत दूसरे कचरे को फेंकने से भी पर्यटक परहेज करेंगे। इन बोर्ड के माध्यम से वन्य प्राणी विभाग स्वच्छता का संदेश भी दे रहा है। वन्य प्राणी विभाग ने इस अभियान की शुरुआत चूड़धार से की है। चूड़धार के क्षेत्र में सेंक्चुरी एरिया से गुजरने वाले रास्तों को दुरुस्त किया है और इन रास्तों के आसपास ही यह बोर्ड भी स्थापित किए है।
वन्य प्राणी विभाग प्रदेश के दूसरे क्षेत्रों में भी इस तरह के बोर्ड लगाने की तैयारी में है। वन्य प्राणी विभाग मुख्यालय अतिरिक्त अरण्यपाल रवि शंकर ने बताया कि यह बोर्ड सेंक्चुरी एरिया में जाने वालों को जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि चूड़धार से बोर्ड लगाने की शुरुआत हुई है और भविष्य में इन्हें दूसरी जगहों पर भी स्थापित किया जाएगा। इन बोर्ड पर सेंक्चुरी एरिया में रहने वाले जानवरों की संख्या और फोटो अंकित रहेंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व में सेंक्चुरी एरिया से गुजरने वाले लोग गंदगी के ढेर छोड़ कर जा रहे थे,लेकिन बोर्ड लगने के बाद उन्हें ऐसा न करने की प्रेरणा मिलेगी।