बिहार की शॉर्ट फिल्म ‘चंपारण मटन’ अपने कंटेंट को लेकर खूब चर्चा में छाई हुई है. फिल्म को दर्शकों की तरह से काफी पॉजिटिव रिस्पॉनेस मिला है. लोगों ने इस फिल्म को खूब प्यार दिया है. वहीं हाल ही में बिहार फाउंडेशन और न्यू दिल्ली फिल्म फाउंडेशन के संयुक्त आयोजन में इस शॉर्ट फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था.
बता दें कि 4 मिनट की इस फिल्म ने दुनियाभर की ढाई हजार फिल्मों में से चुन के आखिरी 16 फिल्मों में जगह बनाई थी. वहीं अब यह फिल्म ‘इंटरनेशनल स्टूडेंट फिल्म फेस्टिवल’ के लिए भी शॉर्टलिस्ट हो चुकी है. वहीं इस आयोजन में बिहार फाउंडेशन ने प्रमुख भूमिका निभाई जो दुनियाभर में फैले बिहार के लोगों को जोड़ने, उनकी बेहतर ब्रांडिंग और बिजनेस से जुड़े बेहतर अवसर मुहैया कराने के लिए समर्पित बिहार सरकार की एक रजिस्टर्ड संस्था है.
फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए फिल्म के निर्देशक रंजन कुमार और अभिनेत्री फलक खान भी मुंबई से आए थे. फिल्म में मुख्य भूमिका पंचायत वेब सीरीज फेम चंदन रॉय ने निभाई है, जो पंचायत-3 की शूटिंग में व्यस्त होने की वजह से नहीं आ सके. ये तीनों ही बिहार से जुड़े कलाकार हैं.
इस आयोजन में बिहार से जुड़े कई ब्यूरोक्रेट्स, मीडिया और व्यवसाय जगत के कई महत्वपूर्ण लोग भी शामिल हुए. विशेष उपस्थिति बिहार के पूर्व मुख्य सचिव और वर्तमान इन्फॉर्मेशन कमिश्नर त्रिपुरारी शऱण की रही. त्रिपुरारी शरण फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के निदेशक और दूरदर्शन के महानिदेशक भी रह चुके हैं.