वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में मिली शिवलिंग जैसी रचना के एएसआई सर्वे की मांग वाली याचिका को सुनने से सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब निचली अदालत मामला सुन रही हो, तो पीआईएल दाखिल करना निरर्थक है। इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने यह कहते हुए याचिका ठुकराई थी कि मामला निचली अदालत में लंबित है। बता दें कि मामले में मंदिर पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दाखिल कर ज्ञानवापी के सील किए इलाके का एएसआई सर्वे कराने की मांग की थी। जिसे कोर्ट ने सुनने से इंकार कर दिया