स्वच्छता के मामले में हमीरपुर जिला की दो पंचायतें राज्य स्तर पर पहले स्थान पर रही हैं। दोनों ही पंचायतों ने स्वच्छता सर्वेक्षण में सबसे अधिक अंक अर्जित कर राज्य स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है। इनमें उपमंडल भोरंज की ही दो पंचायतें शामिल हैं। उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत पट्टा तथा ग्राम पंचायत भोरंज को सबसे स्वच्छ आंका गया है। हालांकि दोनों ही अलग-अलग वर्ग में प्रदेश स्तर पर स्थान प्राप्त करने में कामयाब हुई हैं। ग्राम पंचायत पट्टा दो हजार से कम जनसंख्या वाली पंचायतों में स्वच्छता के मामले में सबसे बेहतर आंकी गई है। पूरे प्रदेश में सबसे स्वच्छ पंचायत का खिताब अपने नाम करने वाली पट्टा पंचायतों ने हमीरपुर जिला का नाम रोशन किया है। वहीं पांच हजार से अधिक जनसंख्या वाली प्रदेश की पंचायतों में भोरंज पंचायत सबसे अव्वल रही है।
दोनों ही पंचायतों को राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया जाएगा। हालांकि सम्मान स्वरूप इन्हें क्या मिलेगा यह अभी तक तय नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि नेशनल स्तर का परिणाम आना अभी बाकि है। बता दें कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2023 जो कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत संचालित किया जा रहा था उसमें इन दोनों पंचायतों ने हमीरपुर का नाम चमकाया है। ग्राम पंचायत पट्टा ने स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण में 439 अंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। ग्राम पंचायत पट्टा की प्रधान गीता देवी तथा उपप्रधान दिनेश सिंह ठाकुर ने कहा कि समय-समय पर स्वच्छता अभियान भी चलाए जाते हैं। सुनिश्चित किया जाता है कि पंचायत में गंदगी न हो तथा पूरी तरह से स्वच्छता के स्तर को बेहतर बनाया जा सके।