आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रनों से हरा दिया है. धर्मशाला में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड को 389 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह नौ विकेट पर 382 रन ही बना सकी. मौजूदा वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की यह लगातार चौथी जीत रही. वहीं न्यूजीलैंड की यह छह मैचों में दूसरी हार रही है.
मैच के आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 19 रन बनाने थे. मिचेल स्टार्क की पहली गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने एक रन लिया. वहीं मिचेल स्टार्क ने दूसरी गेंद पर पांच रन (वाइड+ चार) दिए. यानी अब न्यूजीलैंड को पांच गेंदों पर 13 रन बनाने थे. अगली तीन गेंदों पर नीशम 2-2 रन बना सके. यहां से जीत के लिए न्यूजीलैंड को दो गेंदों पर सात रन चाहिए थे. पांचवीं गेंद पर नीशम दो रन लेने के चक्कर में रनआउट हो गए और कीवी टीम की उम्मीदें टूट गईं. आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड को जीत के लिए छह रन बनाने थे, लेकिन लॉकी फर्ग्यूसन एक रन तक नहीं ले पाए.
जिमी नीशम ने छह चौके और तीन छक्के की मदद से 39 गेंदों पर 58 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन रचिन रवींद्र ने जोड़े. रवींद्र ने 9 चौके और पांच छक्के की मदद से 89 गेंदों पर 116 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा डेरिल मिचेल ने भी 51 गेंदों पर 54 रन बनाए, जिसमें छह चौके और एक सिक्स शामिल रहा. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जाम्पा ने तीन, जबकि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट लिए. इस मुकाबले में 771 रन बने. पहली बार किसी वर्ल्ड कप मैच में इतना रन बना.
न्यूजीलैंड के ऐसे गिरे विकेट्स: (383/9, 50 ओवर्स)
पहला विकेट: डेवोन कॉन्वे(28) आउट जोश हेजलवुड, 61/1
दूसरा विकेट: विल यंग (32) आउट जोश हेजलवुड, 72/2
तीसरा विकेट: डेरिल मिचेल (54) आउट एडम जाम्पा, 168/3
चौथा विकेट: टॉम लैथम (21) आउट एडम जाम्पा, 222/4
पांचवां विकेट: ग्लेन फिलिप्स (12) आउट ग्लेन मैक्सवेल, 265/5
छठा विकेट: रचिन रवींद्र (116) आउट पैट कमिंस, 293/6
सातवां विकेट: मिचेल सेंटनर (17) आउट एडम जाम्पा, 320/7
आठवां विकेट: मैट हेनरी (9) आउट पैट कमिंस, 346/8
नौवां विकेट: जिमी नीश (58) रनआउट लाबुशेन/इंग्लिस, 383/9
ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले खेलते हुए 388 रन (49.2 ओवर्स) पर ऑलआउट हो गई. एक समय तो ऑस्ट्रेलिया लग रहा था बहुत बड़ा लक्ष्य बनाएगी. वहीं न्यूजीलैंड ने इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के कई कैच टपकाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में वापसी कर रहे ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर तो अलग ही रंग में थे. इन दोनों ने अपनी बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड स्थापित किए. ऑस्ट्रेलिया ने दोनों ने पहले विकेट लिए महज 19.1 ओवर्स में 175 रनों की जबरदस्त साझेदारी की.
लेकिन डेविड वॉर्नर (81) के स्कोर पर जैसे ही ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर कॉट एंड बोल्ड आउट हुए, उसके बाद महज 100 रनों के अंदर कंगारू टीम के पांच विकेट गिर गए. ग्लेन फिलिप्स ने एक के बाद एक तीन विकेट लिए. इनमें वॉर्नर के अलावा ट्रेविस हेड (109) शामिल रहे, जिन्होंने 59 गेंदों में सेंचुरी जड़ी, पर वो भी फिलिप्स की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद कंगारू टीम के लगातार एक के बाद एक झटके लगते रहे.
स्टीव स्मिथ (18) रन बनाकर फिलिप्स की गेंद पर बोल्ट को कैच दे बैठे. मार्नस लॉबुशेन भी सेंटनर की फिरकी में फंसकर 18 रन पर चलते बने. लॉबुशेन जब आउट हुए तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 274/5 हुआ था. फिर अंत में आकर ग्लेन मैक्सवेल और विकेटकीपर बल्लेबाजी जोश इंग्लिस, कप्तान पैट कमिंस ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. मैक्सवेल ने 24 गेंदों में 41, वहीं इंग्लिस ने 28 गेंदों पर 38 और, कमिंस ने 14 गेंदों पर 37 रन ठोक दिए.
न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेट बोल्ट और ग्लेन फिलिप्स ने 3-3 विकेट हासिल किए. मिचेल सेंटनर को 2, मैट हेनरी और जेम्स नीशाम को एक-एक सफलता मिली है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम में ट्रेविस हेड की वापसी हुई. मार्कस स्टोइनिस चोट की वजह से टीम में शामिल नहीं किए गए. वहीं कैमरन ग्रीन भी टीम से बाहर रहे. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मार्क चैपमैन काफ निगल इंजरी की वजह से इस मैच में नहीं खेले. उनकी जगह जेम्स नीशम को टीम में शामिल किया.
ऑस्ट्रेलिया के ऐसे गिरे विकेट
पहला विकेट: डेविड वॉर्नर (81) आउट ग्लेन फिलिप्स, (1-175)
दूसरा विकेट: ट्रेविस हेड (109) आउट ग्लेन फिलिप्स, (2-200)
तीसरा विकेट: स्टीव स्मिथ (18) आउट ग्लेन फिलिप्स, (3-228)
चौथा विकेट: मिचेल मार्श (36) आउट मिचेल सेंटनर ( 4-264)
पांचवां विकेट: मार्नस लाबुशेन (18) आउट मिचेल सेंटनर (5-274)
छठा विकेट: ग्लेन मैक्सवेल ( 41) आउट जेम्स नीशाम (6-325)
सातवां विकेट: जोश इंग्लिश (38) आउट ट्रेंट बोल्ट (7-387)
आठवां विकेट: पैट कमिंंस (37) आउट ट्रेंट बोल्ट (8-388)
नौवां विकेट: एडम जाम्पा (0), आउट ट्रेंट बोल्ट (9-388)
दसवां विकेट: मिचेल स्टार्क (1), आउट मैट हैनरी (10-388)