हिमाचल प्रदेश सरकार की ‘हिमाचल पर्यटन’ राज्य आतिथ्य इकाई ने विवाहित जोड़ों के लिए एक विशेष त्योहार अवकाश पैकेज की घोषणा की है। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) ने घोषणा करते हुए कहा कि जैसे ही सप्ताह समाप्त होगा, वह करवा चौथ त्योहार के लिए एक विशेष पैकेज लॉन्च करने जा रहा है। राज्य आतिथ्य इकाई, पर्यटक रिसॉर्ट्स शिमला, डलहौजी, मनाली, चैल, कसौली और धर्मशाला में अपनी कई शानदार संपत्तियों के साथ नवविवाहित जोड़ों के लिए एक आकर्षक बोनस की घोषणा करके पर्यटकों को लुभाने की कोशिश कर रही है।
एचपीटीडीसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि एक नवंबर, 2023 को करवा चौथ त्योहार के अवसर पर एक विशेष पैकेज लांच किया गया है। इस अवसर पर एचपीटीडीसी के किसी भी होटल में ठहरने वाले मेहमानों को 31 अक्टूबर से एक नवंबर, 2023 तक जोड़ों के लिए कमरे के किराये पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट दी जाएगी। एचपीटीडीसी द्वारा मुफ्त में फेनी, केला, दूध, गुलाब जामुन और मठी परोसकर की जाएगी। इसके अलावा अरग, पूजा थाली और करवा (चावल, उड़द दाल, ध्रुव, फूल, कुंगु आदि के साथ) भी एचपीटीडीसी द्वारा बिना किसी शुल्क के प्रदान किया जाएगा।