चीन के हांग्जो में एशियन पैरा खेलों में भारत ने 100 पदक का आंकड़ा पार कर लिया है. भारत ने 28 स्वर्ण पदक, 31 सिल्वर पदक, 49 कांस्य पदक जीते हैं. वहीं कुल पदक की बात की जाए तो भारत ने एशियन पैरा खेलों में अब तक 108 मेडल जीते हैं. एशियन पैरा खेलों की ओपनिंग सेरेमनी 22 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी एथलीटों को बधाई दी है.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की. पीएम मोदी ने लिखा कि यह सफलता हमारे एथलीटों की प्रतिभा, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का परिणाम है. ये जीत हम सभी को प्रेरित करती है और याद दिलाती है कि हमारे युवाओं के लिए कुछ भी असंभव नहीं है.
Tags: NULL