हिमाचल प्रदेश के क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड मैच के दौरान एंट्री गेट पर टिकट स्कैनर बंद कर दिए हैं। अब स्टेडियम में बिना टिकट स्कैनिंग के ही दर्शकों को प्रवेश दिया जा रहा है। हालांकि बाद में फिर से दर्शकों की टिकटें स्कैन करने के बाद ही प्रवेश दिया गया। बताता जा रहा है कि कुछ तकनीकी खराबी के बाद ऐसा हुआ है।
ऐसे में यह बात पता करना संभव नहीं है कि स्टेडियम में प्रवेश करने वाले दर्शकों के पास असली टिकटें हैं या नकली। बड़ी बात यह है धर्मशाला में 22 अक्तूबर को हुए भारत न्यूजीलैंड मैच के दौरान नकली टिकटें लेकर पहुंचे 20 दर्शक पकड़े थे। यहां बता दें कि पिछले मैच के दौरान स्टेडियम के गेट नंबर तीन पर नकली टिकटों समेत 20 लोग पकड़े थे, जिन्हें प्रवेश नहीं दिया गया था और उन्हें नकली टिकट बेचने वाला चंडीगढ़ का एक युवक भी पुलिस ने हिरासत में लिया था।
जानकारी के मुताबिक मैच की असली और नकली टिकटों का पता स्कैनर से ही लगता है। हर असली टिकट में एक बारकोड लगाया होता है। यह बारकोड का स्कैनर पर डालकर पता लगाया जाता है कि यह टिकट असली है या नकली। इसी स्टेडियम में नकली टिकटें मिलने के बाद अब स्कैनर बंद कर देना एचपीसीए की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रही है।