वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पाकिस्तान को 1 विकेट से पटखनी दी. टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए पाकिस्तान को अफ्रीकी गेंदबाज़ों ने 46.4 ओवर में 270 रनों पर ऑलआउट कर दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 9 विकेट पर जीत हासिल की, जिसमें बैटिंग में एडन मार्करम की 91 रनों की पारी और बॉलिंग में तबरेज शम्सी के 4 विकेट ने अहम योगदान दिया.
यह टूर्नामेंट में पाकिस्तान की लगातार चौथी हार रही. मुकाबले में पाकिस्तान का बैटिंग डिपार्टमेंट्स में कुछ खास नहीं कर सका. पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान के लिए सऊद शकील (52) और कप्तान बाबर आज़म (50) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जो किसी भी तरह टीम के काम नहीं आ सकीं. हालांकि पाकिस्तान ने एडन मार्करम का विकेट गिराकर मुकाबले को लगभग अपने पाले में डाल लिया था. लेकिन अंत में 9वें नंबर पर उतरे केशव महाराज ने चौका लगाकर अफ्रीका को विजयी बना दिया.
271 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए 2 ओवर में 30 ठोक दिए. पारी के दूसरे और शाहीन अफरीदी के पहले ओवर में क्विंटन डीकॉक ने 4 चौके लगाकर 19 रन बटोरे. हालांकि चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर शाहीन ने डीकॉक कैच के ज़रिए आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. डीकॉक ने 14 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 24 रन बनाए.
फिर कप्तान टेम्बा बावुमा और रासी वैन डर डुसें ने दूसरे विकेट के लिए 33 (38 गेंद) जुटाए. इस पनपती हुई साझेदारी को वसीम जूनियर ने कप्तान टेम्बा बावुमा (28) का विकेट लेकर खत्म किया. फिर बैटिंग के उतरे एडन मार्करम के साथ मिलकर रासी वैन डर डुसें ने तीसरे विकेट के लिए 54 (54 गेंद) रन जोड़े. 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उसामा मीर ने वैन डर डुसें को 21 रनों के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाकर साझेदारी का अंत किया. इससे बाद हेनरिक क्लासेन 22वें ओवर में 12 रन बनाकर आउट हुए.
फिर पांचवें विकेट के लिए डेविड मिलर और एडन मार्करम ने मिलकर 70 (69 गेंद) रन जोड़े. शतक की ओर बढ़ती हुई इस साझेदारी को शाहीन अफरीदी ने डेविड मिलकर (29) को आउट कर खत्म किया. इस तरह अफ्रीका ने 33.1 ओवर में 206 रनों के स्कोर पर 5 विकेट गंवाए. इसके बाद टीम को छठा झटका 37वें ओवर में मार्को यानसेन के रूप में लगा, जो 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 20 (14 गेंद) रन बनाकर पवेलियन लौटे.
इसके बाद शतक के करीब पहुंच रहे एडन मार्करम को उसामा मीर ने चलता किया, जिसके बाद पूरे मैच का रुख बदल गया. मार्करम 93 गेंदों में 91 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कोएट्जी 10 और लुंगी एंडिगी 04, रन बनाकर आउट हुए. लेकिन अंत में केशव महाराज के चौके ने अफ्रीका को जीत दिलाई. महाराज 7 और शम्सी 4 रनों पर नाबाद रहे.
पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा इसके अलावा हारिस रऊफ, उसामा मीर और वसीम जूनियर ने 2-2 विकेट लिए.