इंडियन मुजाहिदीन के एक और आतंकी को विशेष एनआईए अदालत ने 10 वर्ष जेल की सजा सुनाई। एनआईए ने बताया कि प्रतिबंधित इंडियन मुजाहिदीन के एक सदस्य को यह सजा सुनाई गई जो कि 2012 की आतंकवादी साजिश में शामिल था। सैयद मकबूल को 22 सितंबर को विशेष एनआईए अदालत ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दोषी ठहराया था। एनआईए के अनुसार, मकबूल इस मामले में कुल 11 आरोपियों में से सजा पाने वाला पांचवा व्यक्ति है।