सस्ते राशन के डिपुओं में राशन की पारदर्शिता बढ़ाने के लिए अब मोबाइल पर ऑनलाइन बिल जनरेट किए जा रहे है। राशनकार्ड धारकों को मैनुअल बिल के अलावा मोबाइल पर भी राशन का बिल शो होगा। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग हमीरपुर ऑनलाइन बिल जनरेट करने में प्रदेश का पहला जिला बना है, जहां पर राशनकार्ड धारकों के मोबाइल फोन पर हर माह राशन के ऑनलाइन बिल जनरेट किए जा रहे है। विभाग की पहल से राशनकार्ड धारक भी काफी खुश है। बता दें कि सस्ते राशन के डिपुओं में इस बार क्या-क्या सामान मिला है, इसकी जानकारी राशनकार्ड धारकों के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भी मिलेगी। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग राशनकार्ड धारकों के मोबाइल नंबर पर राशन के ऑनलाइन बिल जनरेट करने में लगा हुआ है, ताकि उनके कार्ड पर क्या-क्या मिला है इसकी पारदर्शिता भी बनी रहे।
हमीरपुर जिला प्रदेश का पहला जिला है, जहां पर 100 प्रतीशत ऑनलाइन बिल राशनकार्ड धारकों को हर माह जनरेट किए जा रहे है। सूत्रों की मानें तो प्रदेश के करीब 95 प्रतीशत डिपुओं को इस सुविधा से जोड़ा जा चुका है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग हमीरपुर के जिला नियंत्रक अरविंद शर्मा ने बताया कि हमीरपुर जिला प्रदेश का पहला जिला है, जो कि राशनकार्ड धारकों के मोबाइल पर हर माह राशन का ऑनलाइन बिल जनरेट कर रहा है। राशनकार्ड धारकों को इस माह डिपुओं में क्या-क्या मिला है और किस रेट पर मिला है, इसकी पूरी डिटेल टैक्सट मैसेज के जरिए मोबाइल पर भी पहुंच रही है, ताकि डिपुओं के राशन में और पारदर्शिता आ सके।